भोपाल। एमपी में प्री मानसून जमकर बरस रहा है. आज तड़के भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई है. रायसेन की कोड़ी नदी में अधिक पानी आने के कारण फोरलेन के काम में लगी जेसीबी सहित अन्य मशीने डूब गई. जिन्हे निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 22 जिलों में बारिश व आंधी का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो ग्वालियर व दतिया में गर्मी का असर अभी रहेगा, यहां पर आज दिन का तापमान भी 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है. जहां तक मानसून की बात है तो महाराष्ट्र में स्थिर है जो दो से तीन दिन में आगे बढ़ेगा और मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण एमपी के ज्यादातर हिस्सों में आंधी, बारिश व गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार बड़वानी, खरगोन, देवास, सीहोर, विदिशा, शिवपुरी, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, श्योपुरकलां, मुरैना, छतरपुर, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक और आंधी का यलो अलर्ट है।