हरदा (शेख अफ़रोज़)। जिले में इस समय हमारी ग्रामीणो से मिल कर ,उनके सामने इस भीषण गर्मी में समाने आने वाली पानी की समस्याओं से रूबरू होने का काम किया जा रहा,आज फिर हमारी टीम जब खिरकिया विकासखण्ड की ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के गांव गोपालपुरा पहोंची तो यहाँ कुछ आदिवासी परिवार के लोगो से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया के हमारे यहां 3 दिनों से अभी तो पानी नही आ रहा हम दूर खेतो के कुए से पानी लेकर आ रहे ।
वैसे हमारे घर के सामने हेंडपंप भी लगा है लेकिन यह भी महीनों से बंद पड़ा हमने पीएचई के लोगो से बोला भी लेकिन इनका कहना है वाटर लेवल कम इस लिए हेंडपंप पानी नही दे पाएगा,वही जब इस विषय मे ग्राम पंचायत प्रतापपुरा के सचिव अभिषेक राठौर से बात की गई तो उनका कहना था 7 दिवस से डीपी जल गई थी हमने बिजली वालो को लिखा अभी हम यह वहा से व्यवस्था कर के पानी पहोचने का गांव वालों को प्रयास कर रहे, वही हमारा सवाल यह है के आखिर मोदी जी के घर-घर नल जल पानी पहोचने के सपने का क्या होगा जब यह स्थिति बनी रहेगी तो,पीएचई के जिम्मेदार अधिकारी जिस जगह पानी की समस्या होने की ख़बरे प्रकाशित हो रही है वहा पानी का इंतेज़ाम करने का कुछ हद तक प्रयास कर रहे हैं लेकिन जिन ग्राम पंचायतों के लिए लाखों करोड़ों नल जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत आए उनका क्या उस से लोगो को पानी क्यो मिल पा रहा है।