नर्मदापुरम। संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति नर्मदापुरम की वार्षिक बैठक रविवार को नव अंकुर संस्था परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। इसके पश्चात बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक बन्धु का परिचय हुआ। तत्पश्चात समिति के सचिव ब्रजमोहन सैनी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत समिति की वास्तविक आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात समिति के आगामी कार्यक्रमो को लेकर चर्चा हुई। अगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से सुझाव प्राप्त किये गए। समिति के अध्यक्ष अजय सैनी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि पिछले वर्ष जो महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव मनाया गया, इस वर्ष भी इस आयोजन को समिति बहुत ही भव्य रूप में मनाएगी। साथ ही इस वर्ष भी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जन्मोत्सव में माली सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि 29 मार्च शुक्रवार के दिन समिति होली मिलन समारोह का आयोजन करेगी। बैठक में समिति का विस्तार भी किया गया जिसमें कई सदस्यों को दायित्व सौंपे गए, इस क्रम में अवधेस सैनी एवं पप्पू सैनी को समिति का उपाध्यक्ष, अंकित सैनी को सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी, कपिल सैनी को संगठनमंत्री, ग्राम जासलपुर से हरिशंकर सैनी को अध्यक्ष, जगदीश सैनी को कार्यक्रम संयोजक का दायित्व सौंपा गया। बैठक कार्यक्रम का अध्यक्ष रामकृष्ण सैनी को बनाया गया उन्होंने अपने उद्धबोधन में समिति द्वारा किया गए कार्यो की सराहना की।
सम्पूर्ण बैठक का संचालन समिति के सहसचिव एवं मीडिया प्रभारी अंकित सैनी के द्वारा किया गया। बैठक का आभार स्वदेश सैनी द्वारा माना गया।
इस दौरान समिति के संरक्षक देवेंद्र सैनी, शंकरलाल सैनी, बंसन्त कुमार सैनी, राममोहन सैनी, समिति के सक्रिय सदस्य महेश सैनी, दीपक सैनी, राजेश सैनी, विजय सैनी, धर्मेंद्र सैनी, राधेश्याम सैनी, गोविंदा सैनी, शंकर सैनी, शिवम सैनी, सचिन सैनी, अभय सैनी, अशोक सैनी, रामकुमार सैनी, अभिषेक सैनी, गैंदालाल सैनी, ग्राम रायपुर से कोमल प्रसाद सैनी, रामकिशोर सैनी, राममोहन सैनी, ग्राम सांगाखेड़ा कला से पप्पू सैनी, बन्टी सैनी सहित आदि सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।