नई दिल्ली(एजेंसी)। दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट में पेश हुए. केजरीवाल की कोर्ट में पेशी के मद्देजनर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली बार शनिवार यानी की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें कोर्ट से उनको बड़ी राहत मिली है. अदालत से सीएम केजरीवाल को 15 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है।
बता दें कि आज दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने थी. इसी के चलते उनके आवास के बाहर भी काफी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 10 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल अपने आवास से कोर्ट के लिए रवाना हो गए थे, जिसके चलते दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में ईडी की दो शिकायतों के आधार पर अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद ACMM दिव्या मल्होत्रा के सामने पेश होना था. कड़ी सुरक्षा के बीच केजरीवाल कोर्ट पहुंचे. कोर्ट में पेशी के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके और 1 लाख रुपये की जमानत राशि पर बेल दे दी।