नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का भी ऐलान किया गया है और वह बनारस से ही चुनाव लड़ेंगे।
चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर बिधूड़ी भाजपा के उम्मीदवार होंगे. इसी तरह से अंडमान से विष्णु, अरुणाचल पश्चिम से किरेन रिजिजू, अरुणाचल ईस्ट से तापिर गाव, सिल्चर से परिमल शुक्ल, गुवाहाटी से बिजली कलिता और डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल को टिकट दिया गया है।
गौरखपुर से रविकिशन को टिकट मिला । वही झारखंड और मध्य प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारो की बात करे तो , विदिशा जिले से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान , गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया ।
– गोड्डा से निशिकांत दुबे, रांची से संजय सेठ, जमशेदपुर से विद्युत् महतो, खूंटी से अर्जुन मुंडा और पलामू से विष्णु दयाल राम को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
ब्रेकिंग न्यूज़
खंडवा लोकसभा के उम्मीदवार होंगे ज्ञानेश्वर पाटिल
बीजेपी ने बनाया सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को खंडवा लोकसभा का उम्मीदवार,पार्टी ने की ऑफिशियल घोषणा…