Monday, December 23, 2024
Homeशासन प्रशासनऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड बाबू ने पत्नी...

ऑफिस में शराब पीते वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड बाबू ने पत्नी के साथ किया सुसाइड, मचा हड़कम्प

सिंगरौली।  सिंगरौली में वन विभाग के एक पूर्व बाबू ने बीवी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने वाले बाबू का बीते महीने दफ्तर में बैठकर शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसी वीडियो के वायरल होने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. नौकरी जाने के बाद अब बाबू ने अपनी पत्नी के साथ घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

पत्नी सहित सुसाइड करने वाले बाबू का नाम शिवराज सिंह है, जिसका की 11 फरवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो में शिवराज सिंह दफ्तर में चाय के कप में शराब पीते नजर आ रहा था. इतना ही नहीं जब साथी महिला कर्मचारी ने शराब पीते शिवराज का वीडियो बनाया था, तब शिवराज ने उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकी देते हुए कहा था कि फोटो खींच रही हो, ले लो, मैं तुम्हारी ऐसी तस्वीर बनाउंगा न कि हालत भूल जाओगी. हम तो नहीं रहेंगे लेकिन तुमको बर्बाद करके जाएंगे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवराज सिंह को नौकरी से निकाल दिया गया था और अब उसने पत्नी सहित सुसाइड कर लिया।

एक पन्ने का सुसाइड मिला

 

बताया गया है कि नौकरी जाने के बाद शिवराज सिंह मुख्यालय छोड़कर अपने गांव चला गया था और फिर शुक्रवार की सुबह पत्नी के साथ बैढऩ आया था. जहां दोनों ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को घटनास्थल से एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वन विभाग में पदस्थ एक महिला कर्मचारी का नाम सामने आया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि उक्त महिला कर्मचारी की ओर से लिपिक को आत्महत्या करने के लिए उकसाया गया है. जिससे तनाव में आकर पत्नी संग फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने विभाग के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है. सुसाइड नोट के तहत पुलिस बारीकी से जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े