Monday, December 23, 2024
Homeमालवाकमलनाथ के भाजपा में शामिल होने सज्जन वर्मा ने अटकलों को दी...

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने सज्जन वर्मा ने अटकलों को दी और हवा, कांग्रेस का लोगों हटाया

सज्जन वर्मा ने कहा मेरे नेता आहत है, जबलपुर में भी है बहुत समर्थक 

इंदौर। पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को आज पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने और हवा दे दी है. आज उन्होने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कांग्रेस का पंजे का चिन्ह हटा दिया है. उन्होने कहा कि मेरे नेता आहत है, बात मान-सम्मान की है।

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे नेता किसी बात से बहुत आहत हुए है, व्यक्ति अपने मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए राजनीति करता है, यदि वह आहत होता है तो ही निर्णय लेता है. सज्जन वर्मा अभी इंदौर में ही है, यहां पर कमलनाथ समर्थक इंतजार कर रहे है कि कमलनाथ का अगला कदम क्या होगा. इधर सज्जन वर्मा का कहना है कि वे 40 साल से कमलनाथ के साथ जुड़े है, कमलनाथ ही उनके नेता है, जहां वो रहेगें वहीं मैं रहूंगा, यह मेरा दायित्व है. उन्होने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां कांग्रेस में है, वहां पर लिए जाने वाले निर्णय गलत हो रहे है. सही समय पर सही निर्णय लेना चाहिए. हमारे नेता राहुल गांधी व कांग्रेस को जब इंडिया गठबंधन के लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल से महागठबंधन पर चर्चा करना थी तब वे भारत जोड़ो यात्रा पर निकल गए हैं. गौरतलब है कि पूर्व मंत्री श्री वर्मा ने अपने ट्वीटर हेंडल से भी कांग्रेस का लोगो आज दोपहर को हटाया है। वह भी उस वक्त जब कमलनाथ अचानक दिल्ली जाने निकले. वर्मा ने प्रोफाइल फोटो अपडेट करते हुए तिरंगे के साथ अपनी फोटो लगाई है. जिस पर जन-गण-मन लिखा है. वहीं फेसबुक आईडी पर भी उनकी पुराने फोटो कांग्रेस के लोगो के साथ थी उसे भी हटा दिया है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े