सिविल अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग
धार ( गौतम केवट )। जिले कि तहसील मनावर के धार-महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतर सिंह दरबार ने गुरुवार को राजधानी भोपाल में सीएम डॉक्टर मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम से मनावर को जिला बनाने और सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की।
सांसद छतरसिंह दरबार ने बताया कि क्षेत्र वासियों की मांग को लेकर आज सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम से मनावर सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, और मनावर को जिला बनाने को लेकर चर्चा की है।
दरबार ने सीएम यादव से कहा कि सिविल अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से प्रसूति वाली महिलाओं को अन्य जगह रेफर करने के दौरान अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। मनावर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से सिविल अस्पताल में करीब प्रतिमाह 300 महिलाओं की प्रसूति हर माह होती है। अभी अस्पताल में सिर्फ एक महिला डॉक्टर डॉ मोनिका चौहान नियुक्त है।
अस्पताल में उमरबन, जीराबाद, गंधवानी, सिंघाना, बाकानेर सहित कई ब्लॉक के मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं। डॉक्टर के अभाव में मजबूरी में उन्हें बड़वानी और धार रेफर करना पड़ता है। साथ ही क्षेत्र में दो बड़े सीमेंट उद्योग होने के कारण करीब 200 ट्रक प्रतिदिन नगर के बीच से निकलते है, जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।
सीएम यादव ने दरबार को मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर जनता को लाभ देने का आश्वासन दिया, इस दौरान सांसद ने सीएम यादव को मनावर आने का न्योता भी दिया।