भोपाल। 12 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जिसमें ACS राजेश राजौरा को गृह विभाग से नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भेजा है. उनकी जगह संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद से हटाए गए रौशन कुमार सिंह को अब शासन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें संचालक जनसंपर्क बनाया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रमुख सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा को 3 साल बाद शासन ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और एसीएस नर्मदा घाटी विकास बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें ACS जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. उनकी जगह ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को गृह विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. दुबे के पास ऊर्जा विभाग के साथ नवकरणीय ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में बनी रहेगी. इसके माध्यम से सरकार ने दुबे का कद बढ़ाया है. जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव मनीष सिंह को राज्य शासन ने वित्त विभाग का जिम्मा सौंपा है. उधर पंजीयन व मुद्रांक विभाग में आईजी के पद का निर्वहन कर चुके अमित राठौर को शासन ने अब कमर्शियल टैक्स विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है।
इसी तरह प्रमुख सचिव कामर्शियल टैक्स विभाग दीपाली रस्तोगी को सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. रस्तोगी के पास अब महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. स्मार्ट सिटी भोपाल के CEO रोशन सिंह को संचालक जनसंपर्क का प्रभार सौंपा गया है. रोशन कुमार को इसी महीने शासन ने उज्जैन नगर निगम आयुक्त के पद से हटाकर स्मार्ट सिटी भोपाल का सीईओ बनाया था. इसके अलावा गृह विभाग ने IPS अफसर व संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह को DIG पीएचक्यू पदस्थ किया है. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरुण कुमार की पिथोड़े को अब संचालक खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग भेजा गया है. सहकारिता विभाग के उप सचिव का काम देख रहे प्रताप नारायण यादव को प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम पदस्थ किया गया है. गुंचा सनोवर को अपर आयुक्त भू अभिलेख और शीला दाहिमा को उपसचिव सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।