Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशराज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..

राज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..

दमोह।  मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार में राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई. हैकर्स ने फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी करना शुरु कर दी. इस बात की जानकारी जैसे ही मंत्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी को लगी तो उन्होने देर रात ही पासवर्ड बदल दिया. उन्होने इस बात की शिकायत नोहटा थाना पुलिस से की. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बताया गया है कि जबेरा जिला दमोह विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मोहन यादव सरकार में स्वतंत्र प्रभार के संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्रीधर्मेन्द्र सिंह लोधी की रात 12 बजे के लगभग फेसबुक आईडी हैक कर ली गई. इसके बाद फेसबुक पर अश£ील टिप्पणी की जाने लगी. मंत्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी के परिचित ने देखा कि फेसबुक पर एक अश्लील पोस्ट डाली हुई हैए जिसमें कई आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं. उन्होंने तत्काल ही इसकी जानकारी मंत्री लोधी को दी. खबर मिलते ही मंत्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी ने देर रात ही अपना पासवर्ड बदलकर अपनी ओर से एक पोस्ट की. जिसमें उन्होने अपने सभी फेसबुक फे्रंड्स को सूचना दी कि उनकी आईडी हैक कर ली गई है. जिसमें भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद नोहटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में जांच कर शुरु कर दी है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े