नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति का अभिषेक समारोह होने वाला है. इससे पहले रेलवे ने अयोध्या आने वाली ट्रेनों के शेड्यूल बदले हैं. ऐसा अयोध्या आने की इच्छा रखने वाले भक्तों की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है. केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने एक्स पर अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट शेयर किया है।
अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन 1- उधना – अयोध्या – उधना – दिनांक 30 जनवरी 24 से शुरू
ट्रेन 2- इंदौर- अयोध्या – इंदौर- दिनांक 10 फरवरी 24 से शुरू
ट्रेन 3- महेसाणा – सलारपुर – महेसाणा- दिनांक 30 जनवरी 24 से शुरू
ट्रेन 4 – वापी – अयोध्या – वापी – दिनांक 06 फरवरी 24 से शुरू
ट्रेन 5 – वडोदरा – अयोध्या – वडोदरा
ट्रेन 6 – पालनपुर – सलारपुर – पालनपुर- दिनांक 31 जनवरी 24 से शुरू
ट्रेन 7- वलसाड़ – अयोध्या – वलसाड़- दिनांक 02 फरवरी 2024 से शुरू
ट्रेन 8- साबरमती – सलारपुर – साबरमती
22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान राम का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी को होगा. इसके लिए 16 जनवरी से वैदिक अनुष्ठान शुरू होंगे. वाराणसी के पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित द्वारा अनुष्ठान कराए जाएंगे।