Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमलोकायुक्त ट्रैप: दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा जनपद का उपयंत्री...

लोकायुक्त ट्रैप: दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा जनपद का उपयंत्री रंगे हाथ पकड़ा गया

मंडला ।   मंडला जिला स्थित मोहगांव में आज जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री महेश प्रसाद मिश्रा को उस वक्त रंगे हाथ पकड़ा है. जब वह संतोष परस्ते से दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।

इस संबंध में एसपी संजय साहू ने बताया कि संतोष पिता सुखचैन परस्ते उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पायली तहसील निवास जिला मंडला ने अपने दोस्त देवासिंह के साथ ग्राम झुरक ी पौड़ी में पुलिया निर्माण का कार्य किया था. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति 976626 रुपए रही। पुलिया निर्माण कार्य का मूल्यांकन तत्कालीन उपयंत्री महेश प्रसाद मिश्र द्वारा कम कर मूल्यांकन की राशि को बढ़ाने एवं बिल तैयार करने के ऐवज में स्वीकृत राशि का 5 प्रतिशत के हिसाब से 45000 रुपए रिश्वत की मांग की गई. उपयंत्री महेश प्रसाद मिश्रा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत संतोष परस्ते से जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद संतोष परस्ते रिश्वत लेकर घुघरी तिराहा मोहगांव पहुंचा, जहां पर उपयंत्री महेश प्रसाद पहले से खड़ा रहा. महेश प्रसाद ने जैसे ही संतोष से रिश्वत के दस हजार रुपए लिए तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, कमलसिंह उईके व पांच सदस्यीय दल ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही उपयंत्री महेश प्रसाद मिश्रा कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े