Monday, December 23, 2024
Homeदिल्लीस्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी, इंदौर और सूरत सबसे स्वच्छ शहर,...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी, इंदौर और सूरत सबसे स्वच्छ शहर, इन शहरों को मिला यह एवार्ड

नई दिल्ली।   स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट आज 11 जनवरी को केंद्र सरकार ने जारी किया. रिजल्ट के मुताबिक एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सातवीं बार इंदौर पहले स्थान पर रहा. सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला. महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे, आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम चौथे और मध्य प्रदेश का भोपाल पांचवें नंबर पर रहा।

यूपी की बात करें तो स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नोएडा शहर ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में नोएडा को चुना गया है. इसके चलते नोएडा को फाइव स्टार रैंकिंग भी मिली है. बेस्ट सफाई मित्र सुरक्षित शहर का अवॉर्ड चंडीगढ़ को दिया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों का ऐलान होने के बाद नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने हाथों से यह पुरस्कार दिया है. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया है. बताया गया है कि राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले 13 शहरों में से 2 यूपी के ही है. नोएडा, गाजियाबाद. अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ समेत कुछ अन्य शहरों को राज्य पुरस्कार मिला है।.

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े