भोपाल। मध्यप्रदेश में 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देने वाले हैं। आने वाले तीन-चार माह में स्कूल शिक्षा विभाग 5वीं, 8वीं और 10वीं और 12 वीं की परीक्षा आयोजित कर रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया है, जबकि राज्य शिक्षा केंद्र ने 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
राज्य शिक्षा केंद्र ने गुरुवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा 6 से 14 मार्च तक होगी। इसमें निजी और सरकारी स्कूलों के 22 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। गुरुवार को यह टाइमटेबल जारी किया गया है। परीक्षा में शासकीय और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पांचवीं की परीक्षा 6 से 13 मार्च तक तो 8वीं की परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी। इस वर्ष, 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो पिछले साल से अधिक है। बता दें, बोर्ड पैटर्न पर करवाई जाने वाली ये परीक्षा यह तीसरा साल है। गुणवत्ता सुधार के लिए यह कदम उठाए गए थे।
10वीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी?
mpbse 10th time table 2024. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने भी कुछ समय पहले एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का टाइम टेबल जारी किया है। उसके मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. हाई स्कूल परीक्षा सोमवार, 5 फरवरी को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और बुधवार, 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी। इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ का अवलोकन जरूर करें।
12वीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी?
Mpbse 12th time table 2024. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी। एमपी हायर सेकंडरी की परीक्षा मंगलवार, 6 फरवरी को हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और मंगलवार, 5 मार्च 2024 को उर्दू, मराठी के साथ खत्म होगी। 12वीं में भी इस बार 8 लाख के करीब स्टूड़ेंट्स परीक्षा देने वाले हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 के शेड्यूल के मुताबिक स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा देना होगी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। उसके अनुसार परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनिट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। इसलिए देरी से पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एमपी बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ का अवलोकन करें।