Monday, December 23, 2024
Homeराज्यजिला थानों की सीमाओं के पुर्ननिर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न

जिला थानों की सीमाओं के पुर्ननिर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न

खण्डवा।  मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जिले के भीतर थाना/ चौकियों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण के अधिकार जिला कलेक्टर समिति को दिए गए है। यह अधिकार कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला अभियोजन समिति को प्रत्यायोजित किए गए है। जिला थाना/चौकियों की सीमाओं के पुर्ननिर्धारण हेतु कलेक्टर कार्यालय में गुरूवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, सांसद प्रतिनिधि श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री राजपाल चौहान, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले उपस्थित थे।

थाना/चौकियों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण थाना क्षेत्र से दूरी, अपराधों की संख्या एवं स्थानीय विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखकर किया जायेगा। अगर किसी ग्राम पंचायत, व्यक्ति या संस्था अपने क्षेत्र को किसी अन्य थाना क्षेत्र में सम्मिलित करना चाहता है तो वह अपना प्रस्ताव डीएसपी श्री अनिल चौहान को नोडल अधिकारी को उनके मोबाइल नम्बर 98935-00100 पर 7 जनवरी तक दे सकते है।

अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े